#सीएम पंक- 5 बार
पिछले कुछ सालों से WWE का हिस्सा न होने के बाद भी सीएम पंक इस लिस्ट में शामिल हैं। सीएम पंक 5 बार हैल इन सैल मैच का हिस्सा रहे हैं। सीएम पंक शुरुआत के 3 तीन हैल इन ए सैल मैच हार गए थे, लेकिन आखिर में 2012 और 2013 में जीत हासिल करते हुए उन्होंने अपने रिकॉर्ड को 2-3 करके बेहतर बना लिया।
Edited by Staff Editor