#ट्रिपल एच- 9 बार
ट्रिपल एच को हैल इन ए सैल मैच का मास्टर माना जाता था, क्योंकि वह अपने पहले 5 हैल इन ए सैल मैच में जीत हासिल कर चुके थे। इस दौरान ट्रिपल एच केवल एक सिक्स मैन चैंपियनशिप मैच हारे थे। ट्रिपल एच 9 बार हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा रहे है और जिसमें से 6 बार उन्होंने जीत हासिल की है और 3 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ट्रिपल एच रैसलमेनिया 28 पर आखिरी बार अंडरटेकर के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच में नज़र आए थे, इस मैच में अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी।
Edited by Staff Editor