#2 निकी बैला
अगर ये पिछले साल की बात होती तो मैं कभी भी निकी बैला को लिस्ट में जगह नहीं देता। लेकिन हाल ही में मैंने निकी बैला का कार्मैला के साथ फिउड देखा और मुझे काफी मजा आया। मुझे सुपरस्टार्स का चोटिल होने बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि बैला जबतक रिंग से दूर हैं, वे अपना होमवर्क कर रही होंगी।
पिछले साल के मुकाबले बैला में काफी सुधार आया है। कार्मैला एयर उनके बीच की दुश्मनी दर्शकों को पसंद आ रही है और इसलिए बिना किसी चैंपिनशिप के ये फिउड लोकप्रिय बना हुआ है।
अगले साल तक बैला स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। मैंने हमेशा बैला की बुराई की है लेकिन अगर उनका ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो मेरे स्वर में सुधार आएगा। बैला हमेशा से ही रिंग में अपना 100% देती आई हैं और समय के साथ उनकी उपलब्धियों की सूची भी काफी बढ़ी है।