अगर मुझे चुनना होता की इस साल सबसे ज्यादा सुधार लानेवाली रैसलर कौनसी है तो मैंने शार्लेट फ्लेयर को चुनता। मैंने शार्लेट का काफी बड़ा प्रसंशक बन गया हूँ खासकर पिछले साल से जब मैंने उनकी रैसलिंग में सुधार देखा। रॉ विमेंस डिवीज़न के टॉप हील की जगह उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल की है। रिंग में शार्लेट ने अपने प्रभाव और स्टोरी दोनों की मदद से अपने आप को टॉप हील साबित किया है। विमेंस डिवीज़न में उनका और साशा बैंक्स के बीच का फिउड उच्च स्तर का फिउड था। इसी फिउड के कारण दोनों स्टार्स को रॉ पर महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल पर जाने का मौका मिला। हैल इन ए शैल पर फ्लेयर के प्रभाव ने उन्हें रॉ की मजबूत रैसलर बनाया।
Edited by Staff Editor