Ad
दो साल पहले जब रुसेव ने मुख्य रॉस्टर में डेब्यू किया था तब मैंने उनमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दी थी। इस पुरे समय उनकी खूबसूरत पत्नी लाना ने उन्हें लोकप्रिय बनाने का काम किया है और अब दर्शकों को उनकी मेहनत का फल दिखाई दे रहा है। जैसा मैंने कहा, रोमन रेन्स के साथ उनका फिउड सबसे यादगार फिउदों में से एक हैं। रॉ रॉस्टर पर जब रुसेव को रोमन रेन्स और जॉन सीना पर हावी होने दिया जाता है तब मालूम होता है कि रॉ को रुवेव पर कितना भरोसा है। गोल्डबर्ग के साथ हमे इसका संकेत मिला। उनकी माइक स्किल्स में भी सुधार आया है और मैं उन्हें 2017 में देखने के लिए उत्सुक हूँ। अगर आनेवाले कुछ महीनों में रुसेव यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करें तो मैं इसपर नहीं चौकुंगा।
Edited by Staff Editor