#3 शेमस- 73 मुकाबले हारे (हार प्रतिशत- 78.5%)
सिजेरो की तरह, शेमस भी 73 मुकाबले हार चुके हैं और इनका हार प्रतिशत 78.5 है। इन्होंने 93 मुकाबलों में से सिर्फ 20 मुकाबले जीते हैं। यह खुलासा हुआ है कि शेमस को एक गम्भीर चोट लगी थी और WWE इन्हें और नुकसान होने से बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस कारण ही वह पहले के मुकाबले धीरे रैसलिंग कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor