एक जमाना था जब रैसलिंग के अलावा रैसलर्स कुछ और नहीं करते थे। समय गुजरने के साथ स्थिति में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला और रैसलिंग के साथ-साथ रैसलर्स इंटरव्यू के जरिए इसका प्रमोशन भी करने लगे। लेकिन रैसलिंग के अलावा वे किसी अन्य पेशे से जुड़ने के बारे में सोचते भी नहीं थे। लेकिन इस सदी में कुछ अलग देखने को मिला जब कई सुपरस्टार्स किताब लिखने लगे और अन्य फिल्म जगत से जुड़ने लगे। आज स्थिति यह है कि रैसलिंग के साथ-साथ वे फिल्म या किसी न किसी अन्य पेशे से जुड़े हुए हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रैसलर्स के उपर जिन्होने रैसलिंग जगत के बाहर भी काफी नाम कमाया है।
#5 द मिज़
मिज के साथ तो कुछ अलग ही कहानी है। रैसलर बनने के पहले ही उन्हें काफी लोकप्रियता मिल गई थी। रैसलिंग जगत से जुड़ने से पहले वे रियलिटी टीवी के साथ काम कर चुके थे। WWE से जुड़ने के बाद उन्होंने द मरीन 3 फिल्म में काम किया और इस तरह से उनका फ़िल्मी करियर की शुरुआत हुई। अब मिज को अन्य फिल्मों के लिए भी ऑफर मिलने लगा है।
#4 डीडीपी
डायमंड डलास पेज ने WCW काफी नाम कमाया लेकिन WWE में वे अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और कुछ साल पहले ही उन्होंने रैसलिंग में हाथ अजमाना छोड़ दिया। अब वे डीडीपी योगा के नाम से जाने जाते हैं। इसका प्रचार नॉट योर स्टैंडर्ड योगा के नाम से किया जाता है और इस कार्यक्रम ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। डीडीपी इस प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और निवेश के लिए वे शार्क टैंक के एक एपिसोड में दिखाई दिए हैं। उन्होंने इसका एक मोबाइल ऐप भी शुरू कर दिया है। इस बारे में और कुछ ज्यादा बताने को तो नहीं है, लेकिन डीडीपी के इस कदम से यह साबित हो गया है कि रैसलर्स अगर चाहे तो वे एक सफल व्यवसायक बन सकते हैं।
#3 मिक फोली
कई लोगों को यह लगता है कि रैसलर्स किताब नहीं लिख सकते उन्हें मिक फोली ने उन्हें गलत साबित किया है। मिक ने अपनी चार आत्मकथा लिखने के बाद अब बच्चों के लिए नोवेल और किताब लिखने का फैसला किया है। किताब लिखने के साथ-साथ उन्होंने आई एम सांता क्लॉज़ जैसे फिल्मों में भी काम किया है। अवतार और स्क्विडबिल्लिज जैसी कई फिल्मों में इनकी आवाज़ भी सुनने मिली है। फोली को वन मैन शो के लिए जाना जाता है और वे काफी अच्छे कॉमेडियन भी हैं।
#2 द रॉक
ड्वेन “द रॉक” जॉनसन को ज्यादातर लोग एक्टिंग की वजह से पहचानते हैं। 2002 में द स्कॉर्पियन किंग फिल्म के साथ डेब्यू करने के बाद वह अब तक 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। रॉक फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के साथ-साथ द गेम प्लान और द टूथ फैरी जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रॉक अपनी आने फिल्म शज़ाम में ब्लैक ऐडम के किरदार में दिखाई देंगे। इससे पहले वे रियलिटी शो हीरो को होस्ट कर चुके हैं लेकिन ऐसा करने वाले वे एकमात्र सुपरस्टार नहीं हैं।
#1 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको अपनी कई खूबियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनका बैंड फौजी काफी लोकप्रिय है। एक मामूली कवर बैंड के तौर पर शुरू होने वाला यह बैंड सात एलबम्स के साथ काफी बड़ा बैंड बनकर उभरा है। जैरिको ने डाउनफॉल, टफ एनफ और रोबोट कॉम्बैट लीग जैसे कई टीवी शोज भी होस्ट किया है। इसके अलावा जैरिको ने कई फिल्मों में काम किया है और कई आत्मकथाएं भी लिखी हैं। आजकल वे पॉडकास्ट टॉक इस जैरिको चला रहे हैं जिसे काफी लोकप्रियता मिल रही है। लेखक: अविरल शुक्ला, अनुवादक: तनिष्क