#4 डीडीपी
डायमंड डलास पेज ने WCW काफी नाम कमाया लेकिन WWE में वे अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और कुछ साल पहले ही उन्होंने रैसलिंग में हाथ अजमाना छोड़ दिया। अब वे डीडीपी योगा के नाम से जाने जाते हैं। इसका प्रचार नॉट योर स्टैंडर्ड योगा के नाम से किया जाता है और इस कार्यक्रम ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। डीडीपी इस प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और निवेश के लिए वे शार्क टैंक के एक एपिसोड में दिखाई दिए हैं। उन्होंने इसका एक मोबाइल ऐप भी शुरू कर दिया है। इस बारे में और कुछ ज्यादा बताने को तो नहीं है, लेकिन डीडीपी के इस कदम से यह साबित हो गया है कि रैसलर्स अगर चाहे तो वे एक सफल व्यवसायक बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor