#2 द रॉक
ड्वेन “द रॉक” जॉनसन को ज्यादातर लोग एक्टिंग की वजह से पहचानते हैं। 2002 में द स्कॉर्पियन किंग फिल्म के साथ डेब्यू करने के बाद वह अब तक 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। रॉक फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के साथ-साथ द गेम प्लान और द टूथ फैरी जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रॉक अपनी आने फिल्म शज़ाम में ब्लैक ऐडम के किरदार में दिखाई देंगे। इससे पहले वे रियलिटी शो हीरो को होस्ट कर चुके हैं लेकिन ऐसा करने वाले वे एकमात्र सुपरस्टार नहीं हैं।
Edited by Staff Editor