#1 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको अपनी कई खूबियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनका बैंड फौजी काफी लोकप्रिय है। एक मामूली कवर बैंड के तौर पर शुरू होने वाला यह बैंड सात एलबम्स के साथ काफी बड़ा बैंड बनकर उभरा है। जैरिको ने डाउनफॉल, टफ एनफ और रोबोट कॉम्बैट लीग जैसे कई टीवी शोज भी होस्ट किया है। इसके अलावा जैरिको ने कई फिल्मों में काम किया है और कई आत्मकथाएं भी लिखी हैं। आजकल वे पॉडकास्ट टॉक इस जैरिको चला रहे हैं जिसे काफी लोकप्रियता मिल रही है। लेखक: अविरल शुक्ला, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor