WWE सुपरस्टार्स के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में लड़ना हमेशा से लुभावना रहा है। काफी सुपरस्टार्स ने अपने आपको टफ दिखाने की कोशिश में MMA में लड़ा है। लेकिन दुर्भाग्यवश, ऑक्टागन के अंदर लड़ने का टैलेंट सभी में नहीं था और आज हम ऐसे ही सुपरस्टार्स पर नज़र डालेंगे। MMA की फाइट WWE से काफी अलग होती है और ब्रॉक लैसनर को छोड़ कर सभी सुपरस्टर्स को यह बदलाव भारी पड़ा है। स्टोरीलाइन बना कर किसी को रिंग में पटकना और किसी को नॉक आउट करना दो बिलकुल अलग-अलग चीज़ें हैं। आइये नज़र डालते हैं उन WWE सुपरस्टार्स पर जिनके MMA में सबसे खराब रिकॉर्ड है।
बतिस्ता: 1-0
हालांकि बतिस्ता ने अपना पहला MMA मैच में जीता था, लेकिन उनका मैच थोड़ा शर्मनाक था। आखिरी मिनट में बदलाव के चलते, उन्हें जर्नीमैन फाइटर विन्स लुसेरो से लड़ना था। उनकी पूरी फाइट काफी स्लो, सुस्त और बोरिंग थी और बतिस्ता ने अंत में TKO से जीत हासिल की। लुसेरो का MMA रिकॉर्ड फिलहाल 22-24 का है और यह दर्शाता है कि बतिस्ता के विरोधी काफी घटिया रैसलर थे। हालांकि MMA को छोड़ने के बाद बतिस्ता का फ़िल्मी दुनिया को जॉइन करना काफी सही निर्णय था।
नेथन जोंस: 0-1
नेथन जोंस को 90 के दशक में WWE के स्टारडम के लिए तैयार किया गया था और उन्हें अंडरटेकर के साथ टीवी पर जोड़ी के तौर पर पेश किया जाता था। WWE का प्लान उन्हें रैसलमेनिया 19 में बिग शो और ए-ट्रेन की जोड़ी से भिड़ाने का था। लेकिन कंपनी को लगा कि जोंस की प्रोग्रेस नहीं हो रही है और उन्होंने यह मैच कैंसिल कर दिया। हालांकि 1997 में MMA फाइट में जोंस को कोजी किताओ से सबमिशन से हारना पड़ा। हालांकि उन्होंने गर्व से लड़ा, लेकिन जीत हासिल करने में सफल नहीं हो सके।
किड कैश: 0-1
किड कैश शरू से ही बहुत घटिया पर्सनालिटी के रहे हैं, उन्हें हमेशा लगता था कि उन्हें WWE का बड़ा सुपरस्टार होना चाहिए। लेकिन WWE के द्वारा दिए गए हर मौकों पर वे नाकाम साबित हुए। ऑक्टागन के अंदर भी उनका घटिया प्रदर्शन जारी रहा और नैशविले के लिंडसे जोंस ने उन्हें सिर्फ 39 सेकंड में नॉक आउट कर दिया। MMA जाने का कारण कैश ने यह दिया था कि वे सीएम पंक को नॉक आउट करना चाहते हैं।
सीएम पंक: 0-1
ऑक्टागन में आने के लिए बेहद साहस की जरुरत होती है और अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में कम्पीट करने के लिए तो और भी कहीं ज्यादा। सीएम पंक के पास न पैसे की कमी थी, न लोकप्रियता की, लेकिन वे सिर्फ खुद को साबित करने के लिए UFC गए। दुर्भाग्यवश, उन्हें फर्स्ट राउंड में मिकी गॉल से हार का समाना करना पड़ा। हालांकि पंक के लिए यह कोई बुरी बात नहीं है, क्योंकि गॉल का 4-0 का रिकॉर्ड है और वे आने वाले समय के वर्ल्ड चैंपियन हो सकते हैं।
स्टीव विलियम्स: 0-1
'डॉ डेथ' स्टीवन विलियम्स को WWF में स्टोन कोल्ड की WWF चैंपियनशिप को चैलेंज करने के लिए लाया गया था। यह काफी विचित्र आइडिया था और WWF का उन्हें बैड एस्स के रूप में प्रोजेक्ट करना सफल नहीं हुआ। हालांकि विलियम्स की MMA फाइट में उनका हाल और भी बुरा हुआ। 2004 में उन्हें एलेक्सी इग्नाशोव ने महज 22 सेकंड में नॉकआउट कर दिया। इग्नाशोव ने MMA में एक और फाइट लड़ी, जिसमे उनके विरोधी शिंस्के नाकामुरा थे।