सीएम पंक: 0-1
ऑक्टागन में आने के लिए बेहद साहस की जरुरत होती है और अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में कम्पीट करने के लिए तो और भी कहीं ज्यादा। सीएम पंक के पास न पैसे की कमी थी, न लोकप्रियता की, लेकिन वे सिर्फ खुद को साबित करने के लिए UFC गए। दुर्भाग्यवश, उन्हें फर्स्ट राउंड में मिकी गॉल से हार का समाना करना पड़ा। हालांकि पंक के लिए यह कोई बुरी बात नहीं है, क्योंकि गॉल का 4-0 का रिकॉर्ड है और वे आने वाले समय के वर्ल्ड चैंपियन हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor