WWE रेसलर्स रिंग में अपनी एक ड्रेस के साथ आते हैं। उनका लुक, उनकी ड्रेस, अंदाज और आवाज ये सभी उनके किरदार को बनाने में एक अहम योगदान देते हैं। द अंडरटेकर (The Undertaker) अगर अपनी बड़ी टोपी और लंबे कोट के साथ नहीं आते तो शायद उनके किरदार को वो लाभ नहीं मिलता जो उन्हें प्राप्त हुआ है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक समय पर रिंगमास्टर का किरदार करते थे लेकिन वो किरदार फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं हो सका। किरदारों को करने के लिए रेसलर्स एक प्रकार की ड्रेस पहनते हैं लेकिन ऐसे भी पल हुए हैं जब रेसलर्स ने किसी ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है। इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में ही बताने वाले हैं।#5 WWE हॉल ऑफ फेमर केनKane - His rare attire from Survivor Series 2001. Wish he would have used this costume a few more times. #favoritewrestlingattires pic.twitter.com/i9aRXvNIa0— Old School Jason (@attitudefan91) April 25, 2020Survivor Series 2001 में टीम WWE का मुकाबला टीम एलायंस के साथ हो रहा था। इस दौरान केन ने एक ऐसी ड्रेस पहनी जो उससे पहले और उसके बाद उन्होंने कभी भी इस्तेमाल नहीं की। हम सब जानते हैं कि केन अमूमन एक ऐसी ड्रेस पहनते हैं जिसमें ऊपर की ड्रेस लाल और पैंट काले रंग की होती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और ओमोस को SummerSlam तक टाइटल नहीं हारने चाहिएइस मैच के लिए उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी जिसमें वो पूरी तरह से लाल रंग की ड्रेस में थे। इस ड्रेस के कारण वो यादगार पल बन गया और केन का नाम उन लोगों में शुमार हो गया जिन्होंने एक मैच के लिए या एक ही बार किसी ड्रेस को पहना और वो उसे दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाए।ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथी रेसलर के शारीरिक बदलाव पर अपनी राय दीकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!