5 WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है

WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है
WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है

#4 शॉन माइकल्स

Ad
Ad

Survivor Series 2002 में पहला Elimination Chamber मैच हुआ था। इस मैच को कई कारणों से यादगार माना जाता है। जो कारण सबसे ज्यादा यादगार है वो है शॉन माइकल्स की ड्रेस जो काफी अलग थी। इसको कभी भी माइकल्स ने इससे पहले और इसके बाद इस्तेमाल नहीं किया।

शॉन माइकल्स की ड्रेस को देखकर ये पता चलता था कि उनकी ड्रेस समय पर तैयार नहीं हो पाई थी। इसलिए उन्होंने उसी ड्रेस का इस्तेमाल कर लिया जो उस समय मौजूद थी। ये ड्रेस पूरी तरह से बनी नहीं थी लेकिन फिर भी ये फैंस का ध्यान खींचने में सफल रही और इससे सबको फायदा मिला।

#3 ब्रेट हार्ट

ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट

WWE Survivor Series 1993 में हार्ट परिवार का मुकाबला नाइट्स से था जिसमें जैरी लॉलर होने वाले थे। उन्हें अंतिम समय में एक कानूनी परेशानी के कारण हटाया गया और उनकी जगह शॉन माइकल्स इस मैच का हिस्सा बने। मैच के दौरान एक्शन से ज्यादा ध्यान लोगों का इस बात पर था कि ब्रेट हार्ट ने क्या ड्रेस पहनी है।

ये पहली और आखिरी बार था जब वो बिना अपनी लॉन्ग पैंट के रिंग में थे। एक तरफ जहाँ उनकी पूरी ड्रेस का रंग गुलाबी था तो वहीं उनके भाइयों और रिश्तेदारों ने अपनी नार्मल ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस को ब्रेट हार्ट ने अपने करियर में दोबारा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन ये एक पल भी यादगार है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications