#4 शॉन माइकल्स
Survivor Series 2002 में पहला Elimination Chamber मैच हुआ था। इस मैच को कई कारणों से यादगार माना जाता है। जो कारण सबसे ज्यादा यादगार है वो है शॉन माइकल्स की ड्रेस जो काफी अलग थी। इसको कभी भी माइकल्स ने इससे पहले और इसके बाद इस्तेमाल नहीं किया।
शॉन माइकल्स की ड्रेस को देखकर ये पता चलता था कि उनकी ड्रेस समय पर तैयार नहीं हो पाई थी। इसलिए उन्होंने उसी ड्रेस का इस्तेमाल कर लिया जो उस समय मौजूद थी। ये ड्रेस पूरी तरह से बनी नहीं थी लेकिन फिर भी ये फैंस का ध्यान खींचने में सफल रही और इससे सबको फायदा मिला।
#3 ब्रेट हार्ट
![ब्रेट हार्ट](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/bb689-16219391447213-800.jpg 1920w)
WWE Survivor Series 1993 में हार्ट परिवार का मुकाबला नाइट्स से था जिसमें जैरी लॉलर होने वाले थे। उन्हें अंतिम समय में एक कानूनी परेशानी के कारण हटाया गया और उनकी जगह शॉन माइकल्स इस मैच का हिस्सा बने। मैच के दौरान एक्शन से ज्यादा ध्यान लोगों का इस बात पर था कि ब्रेट हार्ट ने क्या ड्रेस पहनी है।
ये पहली और आखिरी बार था जब वो बिना अपनी लॉन्ग पैंट के रिंग में थे। एक तरफ जहाँ उनकी पूरी ड्रेस का रंग गुलाबी था तो वहीं उनके भाइयों और रिश्तेदारों ने अपनी नार्मल ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस को ब्रेट हार्ट ने अपने करियर में दोबारा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन ये एक पल भी यादगार है।