5 WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है

WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है
WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है

#2 डीजल

Ad
डीजल
डीजल

केविन नैश ने पहले शॉन माइकल्स के बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया और फिर वो रिंग में नजर आने लगे। इस दौरान उन्होंने कई प्रकार के रिंग अटायर पहने लेकिन उनका जिराफ वाला ड्रेस या उससे मिलता जुलता ड्रेस लोगों के बीच उत्सुकता का केंद्र बन गया। रेसलिंग में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डीजल के लिए ये ड्रेस थोड़ी अलग थी।

Ad

ये बाद में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आने लगे जो एक अच्छी बात थी। रेसलिंग में वैसे भी केविन नैश को बेहद सम्मान प्राप्त है तो फैंस ने इस एक बार पहनी गई ड्रेस पर उतना ध्यान नहीं दिया लेकिन इसके कारण वो हमारी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं जिसमें हम उन रेसलर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने किसी ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना है।

#1 द अंडरटेकर

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE Judgment Day 2000 में टेकर ने अपने एक नए किरदार का डेब्यू किया जिसमें वो काले रंग की ड्रेस पहनते थे और इस दौरान वो हार्ले डेविडसन पर बैठकर आते थे। इस किरदार को फैंस का प्यार मिला लेकिन इस किरदार के दौरान ही टेकर जिस फ्लाइट से आ रहे थे उनसे एक गलती हो गई जिसकी वजह से ये पल इस लिस्ट का हिस्सा है।

उसी साल हुए Survivor Series में टेकर को कर्ट एंगल से एक मैच लड़ना था और वो मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच से पहले टेकर को ये मालूम पड़ा कि उनका कुछ सामान एयरलाइन के द्वारा गुम गया है जिसमें उनकी ड्रेस भी थी। द गॉडफादर की पैंट का इस्तेमाल करके उन्होंने ये मैच लड़ा और फिर इस ड्रेस को कभी इस्तेमाल नहीं किया।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications