WWE में ऐसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार है जिन्हें बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। हालांकि अधिकतर को WWE में इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में साइन किया गया था लेकिन टॉप पर पहुंचने से पहले उन्हें कई अलग-अलग रोल निभाने पड़े थे।ये भी पढ़ें:: WWE में हुए 5 ड्रीम मैच जो उम्मीद से बेहतर साबित हुएआपको बता दें इलायस, बैकी लिंच, कार्मैला और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को डेब्यू से पहले एडम रोज के रिंग में एंट्री के समय उनके अनुयायी के रूप में उनके पीछे-पीछे चलना पड़ता था। आपको बता दें, WWE इंडीपेंडेंट रेसलर्स को हायर करती है ताकि वह उन्हें सिक्योरिटी गार्ड के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर किसी स्टोरीलाइन में भी इस्तेमाल कर सके।आपको बता दें इनमें से कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स आगे चलकर बड़े सुपरस्टार्स बने और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE में अपने करियर की शुरुआत सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर की थी।5. WWE सुपरस्टार सिजेरोसिजेरोसिजेरो को WWE के ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और साथ ही उन्हें रोस्टर के सबसे कम आंके गए सुपरस्टार्स में भी गिना जाता है। आपको बता दें सिजेरो WWE में यूएस चैंपियनशिप, रॉ & स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के अलावा पहला आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच भी जीत चुके हैं।Daily @WWECesaro Photo #Cesaro #CesaroSection #SwissSyborg #WrestlingPurist #PushCesaro #CesaroForChamp pic.twitter.com/MroW3DlQoa— Cesaro-Source.Com | Cesaro Fansite (@CesaroSource) June 17, 2020हालांकि सिजेरो ने साल 2012 में WWE में डेब्यू किया था लेकिन आपको बता दें सिजेरो साल 2006 में भी एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में WWE में नजर आ चुके हैं। इस बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और शेन मैकमैहन भी मौजूद थे। साथ ही इस दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 भी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में वहां मौजूद थे।