2- बिग शो (WWE WrestleMania 31)
पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो की उनके करियर के दौरान लैजेंड आंद्रे द जायंट से तुलना होती रही है। इस तुलना की वजह से तो यह बात पक्की थी कि बिग शो अपने करियर में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जरूर जीतेंगे। आपको बता दें, पहले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में बिग शो एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे।
हालांकि, इसके अगले साल बिग शो आखिरकार यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, बिग शो ने यह मैच जीतने के लिए आखिर में डैमियन मिजडो को एलिमिनेट किया था। मैच जीतने के बाद बिग शो ने ट्रॉफी के पास खड़े होकर आंद्रे द जायंट का आइकॉनिक पोज दिया।
1- सिजेरो (WWE WrestleMania 30)
WrestleMania 30 में WWE इतिहास का सबसे पहला आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान सिजेरो, बिग ई, शेमस, अल्बर्टो डेल रियो, रे मिस्टीरियो, कोफी किंग्सटन, बिग शो जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे।
इस मैच में शेमस और डेल रियो द्वारा एक-दूसरे को एलिमिनेट करने के बाद रिंग में केवल बिग शो और शेमस बचे थे। आपको बता दें, सिजेरो ने इसके बाद शानदार ताकत का नजारा पेश करते हुए बिग शो जैसे भारी-भरकम सुपरस्टार को बॉडीस्लैम देकर एलिमिनेट करके सभी को हैरान कर दिया। इस जीत के साथ सिजेरो पहले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल विजेता बने थे।