4- WWE लैजेंड शॉन माइकल्स (WrestleMania में 11 मैचों में मिली हार)
शॉन माइकल्स को WWE में अपने पहले दो WrestleMania में टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। WrestleMania 9 में माइकल्स को टटनका ने हराया और इसके अगले साल रेजर रेमन ने आईसी चैंपियनशिप मैच में उन्हें मात दी।
इसके बाद शॉन को WrestleMania 11 में डीजल ने हराया और WrestleMania 14 में स्टोन कोल्ड ने उन्हें मात दी। आपको बता दें, WrestleMania 25 और 26 में द अंडरटेकर ने शॉन को हराया और WrestleMania 26 शॉन माइकल्स के करियर का आखिरी रेसलमेनिया इवेंट साबित हुआ।
3- WWE सुपरस्टार केन (WrestleMania में 11 मैचों में मिली हार)
WWE सुपरस्टार केन के नाम WrestleMania में 11 हार का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। आपको बता दें. केन को अपने पहले WrestleMania मैच में द अंडरटेकर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2002 में कर्ट एंगल से हारने के बाद 2004 में द अंडरटेकर ने उन्हें हराया।
वह 2005 में अपना पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच हार गए और WrestleMania 23 में ग्रेट खली ने उन्हें मात दी। इसके बाद 2009 और 2010 में वह लैडर मैच हार गए और 2004 में उन्हें टैग टीम मैच में द शील्ड ने हराया। वहीं, 2015, 2016 और 2018 में केन को आंद्रे द जायंट मैच में हार मिली।