2- पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो ( WrestleMania में 12 मैचों में मिली हार)
साल 1999 में पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो को अपने पहले WrestleMania मैच में मैनकाइंड के खिलाफ मैच में हार मिली थी। इसके अगले साल उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी, वहीं WrestleMania 17 में उन्हें केन हराकर हार्डकोर चैंपियन बने थे।
वहीं, 2003 से 2005 तक बिग शो को लगातार तीन WrestleMania मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद WrestleMania 24 में उन्हें एक लोकप्रिय बॉक्सर के खिलाफ हार मिली और 2009 में वह ट्रिपल मैच जीतने से चूक गए। वहीं, 2016 में शील्ड के खिलाफ टैग टीम मैच हारने के बाद बिग शो को 2014, 2016, 2017 में आंद्रे द जायंट मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
1- ट्रिपल एच (WrestleMania में 13 मैचों में मिली हार)
ट्रिपल एच को WWE में अपने पहले WrestleMania मैच में द अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 1999 में ट्रिपल एच को केन के खिलाफ हार मिली और 2001 में द अंडरटेकर ने उन्हें हराया। इसके बाद द गेम को साल 2004 से 2006 तक लगातार तीन WrestleMania मैचों में हार मिली।
वहीं, WrestleMania 24 में ट्रिपल एच को ट्रिपल थ्रेट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2011 और 2012 में द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को हराया। वहीं, WrestleMania 32 में रोमन रेंस जबकि WrestleMania 33 में सैथ रॉलिंस ने उन्हें हराया। ट्रिपल एच को WrestleMania में आखिरी हार साल 2018 में कर्ट एंगल & रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में मिली।