4- WWE सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग
रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने अक्टूबर 2016 में एक बेबीफेस के रूप में WWE ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने पीट डन पर हमला करके और द अनडिस्प्यूटेड एरा को ज्वाइन करके हील टर्न ले लिया था। इस टीम को ज्वाइन करने के बाद से ही वह 2 बार NXT टैग टीम चैपियन और 1 बार NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं।
हालांकि, स्ट्रॉन्ग को WWE में अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है लेकिन फैंस को यह बात जानकर हैरानी होगी कि वह साल 2000 में ही रेसलिंग में डेब्यू कर चुके थे।
3- WWE सुपरस्टार सिजेरो
सिजेरो काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन WWE में उन्हें अभी तक वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नही मिल पाया है। हालांकि, सिजरो WWE के बाहर कई रेसलिंग प्रमोशन में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। आपको बता दें, सिजरो को रेसलिंग में डेब्यू किये हुए 2 दशक से ज्यादा समय बीत चुका है।
वहीं, उन्होंने WWE में साल 2011 में डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से ही 7 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि सिजेरो रिटायर होने तक WWE के लिए कम्पीट करते रहेंगे इसलिए हम उम्मीद करेंगे कि रिटायर होने से पहले उन्हें कम-से-कम एक बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का जरूर मौका मिले।