5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने गरीबी को पीछे छोड़कर अपनी खास पहचान बनाई

रैसलिंग की दुनिया में जीतने भी किरदार हैं, उन सबकी अपनी ही एक अलग कहानी है। रैसलिंग रिंग तक पहुँचने के लिए हर एक रैसलर ने जाने कितनी मेहनत या फिर कितनी तकलीफ़ों से गुजरकर उन्होंने यहाँ तक का सफर तय किया होगा। कई रैसलर्स की रैसलिंग का सफर काफी दर्दनाक और संघर्षपूर्ण रहा और वो अपनी निजी जिंदगी से लड़कर और जीतकर आगे बढ़े। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे, जिन्होंने रैसलिंग में आने से पहले कडा संघर्ष किया और यहाँ तक कि वो कई बार तो गिरफ्तार भी हुए, क्योंकि उनके पास और कोई चारा भी नहीं था। आइये नज़र डालते है उन 5 WWE सुपरस्टार्स, जोकि गरीब परिवार से आकर भी सफल हुए। 1- डीन एम्ब्रोज़ EC15_Photo_266 डीन एम्ब्रोज़, जोकि मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने, निश्चित ही जिस हालत से वो आए थे, एम्ब्रोज़ चैम्पियन बनना डिजर्व करते है। उनकी निजी जिंदगी में कितने राज़ क्यों ना हो, लेकिन यह बात संब जानते है कि डीन एक गरीब परिवार से आते है। उन्होंने अपनी ज़्यादातर जिंदगी में संघर्ष करना पड़ा और यहाँ तक कि एम्ब्रोज़ ने रैसलिंग सीखने के लिए अपने घर को भी छोड़ दिया। उन्हें आप एक पुस्तकों का कीड़ा भी कह सकते है, क्योंकि उन्हें उस हर एक मूव की पहचान है, जोकि एक रैसलर रिंग में इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने स्कूल से निकाले जाने के बाद एक इंडिपेंडेंट सर्किट को जॉइन कर लिया। एम्ब्रोज़ ने निश्चित ही यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत कुछ सहा है और अपना खून पसीना बहा के ही वो यहाँ तक पहुंचे है। 2- एजे ली AJ_Lee_bio

Ad
एजे ली ने अपनी जिंदगी हमेशा ही अपनी शर्तों पर ही जी है। फिर चाहे वो रैसलिंग में आने का फ़ैसला हो, या फिर रिटायरमेंट का, उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है। ली को भी यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। एजे अपनी पढ़ाई का खर्चा और घरवालों की ज़िम्मेदारी उठाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करती थी। उन्होंने बताया था कि पहले वो दूसरों के घर में और यहाँ तक कि गाड़ियों में भी रही हूँ। वो कॉलेज में पढ़ने गई, लेकिन 6 महीने के बाद ही उन्हें वहाँ से आर्थिक तंगी के कारण निकाल दिया गया। लेकिन उनसे उनके रैसलर बनने के सपने को दबाया नहीं। उसके बाद उन्होंने रैसलिंग में आ गई और उसके बाद वो वहाँ की नियमित सदस्य बन गई, जिसके लिए उन्हें सैलेरी भी मिलती थी।
Ad
3- आर- ट्रुथ 11553230

आर-ट्रुथ का जन्म अटलांटा, जॉर्जिया के एक गरीब परिवार में हुआ और उनकी परवरिश शार्लेट में हुई। ट्रुथ और उनके पिता ड्रग्स बेचा करते थे, लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी में आई रैसलिंग। आर- ट्रुथ को एक बार गिरफ्तार हुए और जेल से छूटने के बाद उनकी मुलाक़ात हुई जैकी क्रोकरेट से। जैकी की सलाह के बाद वो रैसलिंग में आए और साथ ही में वो हिप हॉप भी अच्छा करते थे और साथ ही में काफी एथलेटिक भी थे। हालांकि अभी वो WWE में गिमिक के किरदार में है, लेकिन वो काफी एंटरटेनिंग है। 4- द रॉक SD_704_Photo_102 इस लिस्ट में द रॉक का नाम देखकर आप सब काफी हैरान होंगी कि आखिर इस लिस्ट में उनका नाम क्यों है? द रॉक का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जो काफी समय से रैसलिंग से जुड़े हुए थे। आखिरकार जब द रॉक ने साल 1995 में यह फ़ैसला किया कि वो रैसलिंग में अपना करियर बनाएँगे, तब उनके पास सिर्फ 7 डॉलर ही थे। जेब में 7 डॉलर होने के कारण, उनका फुटबॉल खेलने का सपना टूट गया और अंत में उन्होंने वही बिजनेस अपनाया, जो उनके पिता और दादा करते आ रहे थे। हालांकि अब उनकी हालत पहली जैसे नहीं है। उनके रैसलिंग करियर की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए अपना नाम कमाया और WWE के ऑल टाइम लेजेंड बने। 5- सीएम पंक punk642 पूर्व WWE सुपरस्टार और चैम्पियन का बचपन भी इस लिस्ट में शामिल बाकियों की तरह ही गुजरा। उनकी माँ नशा करती थी, जिसको छुड़वाने की उन्होंने लाख कोशिश की। उनके भाई ने पंक के सारें पैसे चोरी कर लिए, जिसके बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और उन्हें उनके किसी दोस्त ने गोद ले लिया। पंक ने शिकागो के एक रैसलिंग स्कूल में दाखिला ले लिया और उसके बाद उनकी मुलाक़ात हुई कोल्ट कैबेना से, उसके बाद तो उनकी जिंदगी बदल ही गई। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications