#4 जैक स्वैगर
जैक स्वैगर के करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में हुई। उन्होंने रैसलमेनिया 26 में सफलतापूर्वक लैडर मैच जीतकर ब्रीफ़केस अपने नाम किया और वहां से उनके करियर ने उड़ान भरनी शुरू की। बाकी स्टार्स की तरह उन्होंने भी अपना ब्रीफ़केस जॉन सीना पर कैश इन करने की कोशिश की लेकिन असफल होते देख इस विचार को रद्द कर दिया।
इसे उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के खिलाफ कैश इन करने की कोशिश की। ब्रीफ़केस जीतने के दो दिन बाद ही उन्होंने इसे क्रिस जैरिको पर कैश इन करते हुए उन्हें हराया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने।
स्वैगर के करियर का ये सबसे बड़ा मुकाम था। हालांकि वो लम्बे समय तक खिताब बचा नहीं पाए और फिर साल 2017 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।
Edited by Staff Editor