#3 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन का करियर किसी दिलचस्प कहानी से कम नही। एक समय पर उन्हें जस्टिन रॉबर्ट्स पर हमला करने के आरोप में कंपनी से निकाल दिया गया था तो वहीं रैसलमेनिया 30 में वह सबसे लोकप्रिय स्टार थे। कुछ समय पहले ही उन्होंने संन्यास से वापसी की है। उनके जैसा करियर किसी सपने से कम नहीं।
इस साल भले ही ब्रायन MITB के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकामयाब रहे हों लेकिन इसके पहले वो मिस्टर मनी इन द बैंक रह चुके हैं। लेकिन इस बात को WWE यूनिवर्स लगभग भूल चुकी है। साल 2011 में दूसरे मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रायन ने इसे जीता था।
उसके बाद 25 नवंबर को हुए स्मैकडाउन पर उन्होंने इसे मार्क हेनरी पर कैश इन करते हुए खिताब जीता। लेकिन फिर ये खुलासा हुआ कि मार्क हेनरी को क्लीयरेंस नहीं मिली थी। जिसके बाद ब्रायन ने इसे TLC में बिग शो के ऊपर कैश इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।