5 Money in the Bank विजेता जिन्हें WWE यूनिवर्स भूल चुका है

साल 2018 का मनी इन द बैंक पीपीवी अब केवल कुछ ही हफ्ते दूर है और इस बार हम वापस दो सुपरस्टार्स को खिताब उठाते देखेंगे। वैसे देखा जाए तो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट ने कई स्टार्स की किस्मत बदली है तो वहीं कई स्टार्स ने इसकी मदद से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की है।

लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। तीन सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करने में असफल रहे तो वहीं इसके कुछ विजेता ऐसे भी हैं जिन्हें WWE यूनिवर्स भूल चुकी है। ये रहे ऐसे 5 मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस विजेता जिसे दर्शक भूल चुके हैं।

#5 रॉब वैन डैम

रैसलमेनिया 22 में हुए दूसरे मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीतते हुए रॉब वैन डैम ने सभी को हैरान किया और ब्रीफ़केस अपने नाम किया। उनके पहले ब्रीफ़केस के विजेता रहे ऐज ने इसे जॉन सीना पर सफलतापूर्वक कैश इन किया था और यहां वैन डैम ने उसे वापस दोहराने की कोशिश की। लेकिन इसे करने के पहले ही उन्होंने अपने विरोधी सीना को इसकी जानकारी दे दी ताकि वो ECW के वन नाइट स्टैंड में मौजूद रहे।

इस मैच में ऐज ने मोटरसायकिल से आकर दखल दिया और सीना पर स्पीयर से हमला किया। जिसके बाद पॉल हेमन ने आकर तीन काउंट किये और RVD नए WWE चैंपियन और पहले ECW चैंपियन बने।

#4 जैक स्वैगर

जैक स्वैगर के करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में हुई। उन्होंने रैसलमेनिया 26 में सफलतापूर्वक लैडर मैच जीतकर ब्रीफ़केस अपने नाम किया और वहां से उनके करियर ने उड़ान भरनी शुरू की। बाकी स्टार्स की तरह उन्होंने भी अपना ब्रीफ़केस जॉन सीना पर कैश इन करने की कोशिश की लेकिन असफल होते देख इस विचार को रद्द कर दिया।

इसे उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के खिलाफ कैश इन करने की कोशिश की। ब्रीफ़केस जीतने के दो दिन बाद ही उन्होंने इसे क्रिस जैरिको पर कैश इन करते हुए उन्हें हराया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने।

स्वैगर के करियर का ये सबसे बड़ा मुकाम था। हालांकि वो लम्बे समय तक खिताब बचा नहीं पाए और फिर साल 2017 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।

#3 डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन का करियर किसी दिलचस्प कहानी से कम नही। एक समय पर उन्हें जस्टिन रॉबर्ट्स पर हमला करने के आरोप में कंपनी से निकाल दिया गया था तो वहीं रैसलमेनिया 30 में वह सबसे लोकप्रिय स्टार थे। कुछ समय पहले ही उन्होंने संन्यास से वापसी की है। उनके जैसा करियर किसी सपने से कम नहीं।

इस साल भले ही ब्रायन MITB के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकामयाब रहे हों लेकिन इसके पहले वो मिस्टर मनी इन द बैंक रह चुके हैं। लेकिन इस बात को WWE यूनिवर्स लगभग भूल चुकी है। साल 2011 में दूसरे मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रायन ने इसे जीता था।

उसके बाद 25 नवंबर को हुए स्मैकडाउन पर उन्होंने इसे मार्क हेनरी पर कैश इन करते हुए खिताब जीता। लेकिन फिर ये खुलासा हुआ कि मार्क हेनरी को क्लीयरेंस नहीं मिली थी। जिसके बाद ब्रायन ने इसे TLC में बिग शो के ऊपर कैश इन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।

#2 मिस्टर कैनेडी

साल 2007 में हुए रैसलमेनिया 23 में मिस्टर कैनेडी ने लैडर मैच जीतकर मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस अपने नाम किया। लेकिन उनका ये दौर भुलाने लायक रहा। वो रैसलमेनिया में इसे कैश इन करने वाले थे लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें ब्रीफ़केस ऐज को देना पड़ा।

कैनेडी एकमात्र स्टार हैं जिन्हें अपना ब्रीफ़केस बिना हारे गंवाना पड़ा थी और उसकी मदद से ऐज स्मैकडाउन में चैंपियन बन गए थे।

#1 केन

साल 2010 में इस बात की घोषणा हुई कि MITB के लिए हर साल लैडर मैच होगा। केन इसे जीतने वाले स्मैकडाउन के पहले स्टार बने लेकिन उनका कैश इन भुलाने लायक रहा क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को अपने पास केवल एक घंटे के लिए रखा।

शो के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और केन ने ब्रीफ़केस उनपर कैश इन करने की कोशिश की। केन के नाम सबसे जल्दी अपना ब्रीफ़केस कैश इन करने का रिकॉर्ड है लेकिन उनका ये रिकॉर्ड भुलाने लायक है।

लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी