साल 2018 का मनी इन द बैंक पीपीवी अब केवल कुछ ही हफ्ते दूर है और इस बार हम वापस दो सुपरस्टार्स को खिताब उठाते देखेंगे। वैसे देखा जाए तो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट ने कई स्टार्स की किस्मत बदली है तो वहीं कई स्टार्स ने इसकी मदद से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की है।
लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। तीन सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करने में असफल रहे तो वहीं इसके कुछ विजेता ऐसे भी हैं जिन्हें WWE यूनिवर्स भूल चुकी है। ये रहे ऐसे 5 मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस विजेता जिसे दर्शक भूल चुके हैं।
#5 रॉब वैन डैम
रैसलमेनिया 22 में हुए दूसरे मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीतते हुए रॉब वैन डैम ने सभी को हैरान किया और ब्रीफ़केस अपने नाम किया। उनके पहले ब्रीफ़केस के विजेता रहे ऐज ने इसे जॉन सीना पर सफलतापूर्वक कैश इन किया था और यहां वैन डैम ने उसे वापस दोहराने की कोशिश की। लेकिन इसे करने के पहले ही उन्होंने अपने विरोधी सीना को इसकी जानकारी दे दी ताकि वो ECW के वन नाइट स्टैंड में मौजूद रहे।
इस मैच में ऐज ने मोटरसायकिल से आकर दखल दिया और सीना पर स्पीयर से हमला किया। जिसके बाद पॉल हेमन ने आकर तीन काउंट किये और RVD नए WWE चैंपियन और पहले ECW चैंपियन बने।