रैंडी ऑर्टन
Ad
WWE में रैंडी ऑर्टन ने एक अलग पहचान बनाई है और शायद ही ऐसी कोई चीज हो जिसे उन्होंने हासिल न किया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रैंड़ी ऑर्टन भी तलाकशुदा हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह बहुत गुस्से वाले इंसान हैं। रैंडी ऑर्टन का पहला विवाह सामंथा स्पेनो के साथ 2007 में हुआ था, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला, बावजूद इसके उनकी एक बेटी हैं। 2013 में सामंथा स्पेनो के साथ तलाक के बाद ऑर्टन ने 2015 में किम्बर्ली केसलर नाम की महिला से शादी की। केसलर एक रैसलर नहीं है, लेकिन वह मि. आरकेओ आउटा से जुड़ी हुई हैं। दोनों की एक बेटी है और इसके अलावा उनकी दूसरी पत्नी केसलर के इससे पहले की शादी से तीन बच्चे थे। फिलहाल ऑर्टन अपने वैवाहिक जीवन में खुश हैं।
Edited by Staff Editor