अंडरटेकर
Ad
अंडरटेकर की लाइफ को फॉलो करने वाले लोग जानते हैं कि मैक्कूल की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण वह उनसे जुड़ी काफी बातें जानने लगे हैं। प्रो-रैसिलंग से रिटायर होने के बाद पूर्व WWE चैंपियन मिशेल मैक्कूल ने कुछ साल पहले अंडरटेकर के साथ शादी कर ली और आप देख सकते हैं कि दोनों ही एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं। लेकिन, मैककूल वास्तव में अंडरटेकर की तीसरी पत्नी हैं। मार्क कॉलवे मूल रूप से सारा फ्रैंक से विवाह कर चुके थे, जिस महिला का टैटू उन्होंने अपने गले में बनवाया था। अंडरटेकर ने पहली शादी जोड़ी लिन से की और दोनों के बीच यह रिश्ता 1989 से 1999 तक चला। इसके बाद उनकी दूसरी शादी सारा फ्रैंक से हुई और दोनों के बीच यह रिश्ता 2000 से 2007 तक चला। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor