WWE के 5 सुपरस्टार्स जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता कि वह स्टेप पैरेंट्स हैं

taker-mccool-1494141029-800

एक प्रोफेशनल रैसलर का जीवन वाकई बहुत कठिनाइयों से भरा होता है। कभी-कभी साल के 300 दिनों तक नियमित रूप से बाहर रखने के बाद उनको अपने परिवार को समय दे पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई बार इसके कारण एक रैसलर के जीवन में व्यक्तिगत संबंधों में काफी परेशानी आ जाती है, कई मामलों में यह तलाक तक भी पहुंच जाती है, और उनका वैवाहिक जीवन का अंत हो जाता है। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार है जो तलाक का हिस्सा है, लेकिन इसको बाद बात बच्चों की आ जाती है। अगर आप WWE के सुपसस्टार के विवाह के आंकडों पर एक नज़र डालेंगे तो आप देखेंगे उनमें से कई ऐसे सुपरस्टार है जिनकी दूसरी या फिर तीसरी शादी है, और जिनके साथ उनकी दूसरी या फिर तीसरी शादी है वह भी पहले से तलाकशुदा है। आइए आपको WWE के उन 5 सुपरस्टार्स के बारें में जो स्टेप पैरेंट्स है।

Ad

मिशेल मैक्कूल

हाल ही में रिटायर हुए अंडरटेकर कि पत्नी मिशेल मैक्कूल जिन्हें डैडमैन के साथ हाल ही में रैसलमेनिया 33 पर देखा गया, जहां डेडमैन नें मैच के बाद उन्हें किस किया। मिशेल मैक्कूल, अंडरटेकर के जीवन में बहुत अहमियत रखती है। प्रो-रैसिलंग से रिटायर होने के बाद पूर्व WWE चैंपियन मिशेल मैक्कूल ने कुछ साल पहले अंडरटेकर के साथ शादी कर ली और आप देख सकते हैं कि दोनों ही एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं। लेकिन, मैककूल वास्तव में अंडरटेकर की तीसरी पत्नी है। मार्क कॉलवे मूल रूप से सारा फ्रैंक से विवाह कर चुके थे, जिस महिला का टैटू उन्होंने अपने गले में बनवाया था। इस तलाक शुदा कपल के तीन बच्चे एक साथ हैं। निश्चित रुप से मिशेल मैक्कूल अंडरटेकर के बच्चों के लिए स्टेपमदर बनीं। पेज alberto-del-rio-and-paige-28459527-1494141001-800 जी, हां पेज अभी स्टेपमदर नहीं है, लेकिन जल्द ही वह स्टेपमदर बनने जा रही हैं। पेज और अल्बर्टो डेल रियो - अब अल्बर्टो एल पैटर्न के बीच एक तूफानी रिश्ता है जिस तरह से आपस में मिले है। जल्द ही दोनों विवाह के बंधन में बधंने वाले है। अल्बर्टो एल पैटर्न के WWE के खिलाफ कई बार आलोचना करने के बाद भी पूर्व डीवाज चैंपियन पेज का उन्हें छोड़ने का कोई भी सकेंत नहीं मिल रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अल्बर्टो विंस मैकमैहन या ट्रिपल एच की कितनी भी आलोचना करें। पेज, अल्बर्टो एल पैटर्न की पहली शादी से हुए बच्चों की जल्द स्टेपमदर बनने जा रही है, और पेज ने इसके बारें में टोटल डीवाज़ पर उनके स्टेपमदर बनने के उत्साह को लेकर बात की। रैंडी ऑर्टन hqdefault-1494141076-800 रैंडी ऑर्टन की पहला विवाह सामंथा स्पेनो के साथ 2007 में हुआ था, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला, बावजूद इसके उनकी एक बेटी है। 2013 में सामंथा स्पेनो के साथ तलाके के बाद ऑर्टन ने 2015 में किम्बर्ली केसलर नाम की महिला से शादी की। केसलर एक रैसलर नहीं है, लेकिन वह मि. आरकेओ आउटा से जुड़ी हुई है। इस शादी के बाद रैंडी पिता के साथ स्टेपफादर भी बन गए। दोनों की एक बेटी है और इसके अलावा उनकी दूसरी पत्नी केसलर के इससे पहले की शादी से तीन बच्चे थे, जिसके बाद ऑर्टन स्टेपफादर बन गए। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन steve-austinjpg-1494141099-800 स्क्वायर सर्कल के अंदर कभी कदम रखने वाले WWE के सबसे लोकप्रिय WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी स्टेपफादर है। अपने जीवन में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अब तक चार विवाह किए है, और इसको देखते हुए उन्हें इस लिस्ट में होने पर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए थी। उनकी विफल हुई शादियों में उनकी कॉलेज की स्वीटहार्ट कैथ्रीन बर्गस, लेडी ब्लॉसम, और डेबरा मार्शल है। डेबरा मार्शल के साथ स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ शादी से पहले डेबरा मार्शल की पहली शादी, जो की फेल हो गई थी उससे एक बच्ची थी। जिस तरह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का प्रोफेशनल करियर सफल रहा उस तरह से उनकी निजी जीवन बिल्कुल सफल नहीं रहा। ब्रॉक लैसनर brock-and-rena-lesnar-28584679-1494141116-800 इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है द बीस्ट इनकार्नेट यानी ब्रॉक लैसनर। वर्तमान में WWE यूनिवर्सल चैंपियन दुनिया में सबसे गुप्त लोगों में से एक है, लेकिन उनकी सेबल के साथ शादी के बाद उनकी निजी जीवन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है। ब्रॉक लैसनर को सेबल की शादी साल 2006 में हुई थी, और इसके बाद दोनों के बीच काफी प्यार देखा गया, शायद ही इनके बारे में कभी कोई स्टोरी सामने आई हो। लैसनर के साथ सेबल की यह तीसरी शादी है। सेबल की दूसरी शादी से एक बेटी है, जिससे ब्रॉक लैसनर स्टेपफादर बने। लैसनर और सेबल के खुद के भी दो बेटे हैx। सेबल भी ब्रॉक की बेटी की स्टेपमदर है जो कि ब्रॉक के पहले रिश्ते से थी। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications