इस बात को सब जानते हैं कि WWE स्क्रिप्टेड होती है लेकिन रिंग में लड़ रहे सुपरस्टार्स को चोट असली में लगती है। कई बार सुपरस्टार किसी मूव को करने में फेल हो जाता है, जिसकी वजह से उसे चोट लग जाती है। कई बार ये चोट कुछ समय से ठीक हो जाती है जबकि कई बार इसे ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं।
साल 2018 में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स चोटिल हुए हैं जो कुछ समय में अपनी वापसी रिंग में करने वाले हैं। इन सुपरस्टार्स को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण इनकी वापसी के बारे में जानकारी देना जरूरी होता है।
आइये जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में, जो जल्द ही वापसी करने वाले हैं।
#5 सैमी जेन
सैमी जेन के लिए साल 2018 काफी अजीब गया है। केविन ओवेंस के साथ मिलकर वह एक शानदार हील रैसलर का काम कर रहे थे। हालांकि उसके बाद कंपनी ने उन्हें बॉबी लैश्ले के साथ एक दुश्मनी में डाल दिया था जो किसी भी तरह से अच्छी नहीं लग रही थी। इसके बाद चीज़ें और ख़राब हो गई और जेन चोटिल हो गए।
हालांकि ख़ुशी की बात ये है कि जब वह अपनी वापसी करेंगे, तब ज्यादातर फैंस उनकी और लैश्ले की दुश्मनी के बारे में सब कुछ भूल चुके होंगे। WWE TLC के बाद कंपनी ने बताया था कि कुछ समय में ही सैमी जेन अपनी वापसी करने वाले हैं। अब देखना होगा कि वह रिंग में कब वापस लौटते हैं।