5 चोटिल WWE रैसलर्स जो जल्द रिंग में वापसी करेंगे 

Expect these WWE superstars back again sooner rather than later

इस बात को सब जानते हैं कि WWE स्क्रिप्टेड होती है लेकिन रिंग में लड़ रहे सुपरस्टार्स को चोट असली में लगती है। कई बार सुपरस्टार किसी मूव को करने में फेल हो जाता है, जिसकी वजह से उसे चोट लग जाती है। कई बार ये चोट कुछ समय से ठीक हो जाती है जबकि कई बार इसे ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं।

Ad

साल 2018 में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स चोटिल हुए हैं जो कुछ समय में अपनी वापसी रिंग में करने वाले हैं। इन सुपरस्टार्स को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण इनकी वापसी के बारे में जानकारी देना जरूरी होता है।

आइये जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में, जो जल्द ही वापसी करने वाले हैं।

#5 सैमी जेन

Ad

सैमी जेन के लिए साल 2018 काफी अजीब गया है। केविन ओवेंस के साथ मिलकर वह एक शानदार हील रैसलर का काम कर रहे थे। हालांकि उसके बाद कंपनी ने उन्हें बॉबी लैश्ले के साथ एक दुश्मनी में डाल दिया था जो किसी भी तरह से अच्छी नहीं लग रही थी। इसके बाद चीज़ें और ख़राब हो गई और जेन चोटिल हो गए।

हालांकि ख़ुशी की बात ये है कि जब वह अपनी वापसी करेंगे, तब ज्यादातर फैंस उनकी और लैश्ले की दुश्मनी के बारे में सब कुछ भूल चुके होंगे। WWE TLC के बाद कंपनी ने बताया था कि कुछ समय में ही सैमी जेन अपनी वापसी करने वाले हैं। अब देखना होगा कि वह रिंग में कब वापस लौटते हैं।

#4 केविन ओवेंस

Ad

WWE में केविन ने एक हील के तौर पर काफी अच्छा काम किया है लेकिन इसके बावजूद वह फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक हैं। चोटिल होने से पहले ओवेंस बॉबी लैश्ले के खिलाफ दुश्मनी कर रहे थे। ऐसा लगा कि कंपनी इस दुश्मनी से डबल टर्न करना चाह रही थी।

सुपर शो डाउन के कुछ समय के बाद ही ओवेंस को आराम करने के लिए भेज दिया गया था। हालाँकि TLC के बाद कंपनी ने सैमी जेन के साथ-साथ ओवेंस की वापसी के बारे में भी जानकारी दी।

ऐसा हो सकता है कि दोनों रैसलर्स रॉयल रंबल मैच से अपनी वापसी करें और फैंस को चौंका दें।

#3 ‘वोकन’ मैट हार्डी

Ad

स्पोर्ट्सकीड़ा के संवाददाता रिजु दासगुप्ता ने कुछ समय पहले मैट हार्डी का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में हार्डी ने बताया था कि वह रिटायर नहीं हुए हैं बल्कि सिर्फ रिकवर होने तक आराम कर रहे हैं।

जैसे ही वह ठीक होते हैं वह रिंग में अपनी वापसी करेंगे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हार्डी ब्रे वायट के साथ मिलकर अपनी वापसी करेंगे या फिर अकेले लौटेंगे।

वायट के साथ उनकी टैग टीम फैंस को काफी पसंद आई थी। हालाँकि उनका वोकेन मैट हार्डी वाला किरदार सभी को पसंद नहीं आया था।

क्या मैट हार्डी भी रॉयल रंबल पीपीवी से अपनी वापसी कर सकते हैं?

#2 ब्रे वायट

What is the Eater of Worlds up to?

कुछ समय पहले ब्रे वायट ने अपने ट्विटर अकाउंट के कई पोस्ट डिलीट किये थे। इसके बाद उन्होंने सिर्फ और ट्वीट किया था।

Ad
Ad

काफी लोगों को लगा कि वायट जल्द ही एक अलग किरदार के साथ रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं। हालांकि वायट के अलावा कोई नहीं जानता है कि इन सभी चीज़ों का असल में क्या मतलब है।

मैट हार्डी ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वायट को थोड़ा समय आराम करने का भी चाहिए। कुछ समय पहले ही उनका कार से एक्सीडेंट हुआ था और इस कारण उन्हें टीवी से दूर रखा गया है। हालांकि इसके बावजूद वायट ने लाइव इवेंट्स के दौरान कई मुकाबले लड़े हैं।

शायद कंपनी उनके लिए कुछ बड़ा तैयार कर रही है।

#1 एलेक्सा ब्लिस

The Goddess should be on the comeback trail very soon indeed

एलेक्सा ब्लिस भी इस समय चोटिल हैं लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि कंपनी ने इन्हें टीवी से दूर नहीं रखा है। ब्लिस को अब एक नया किरदार मिल चुका है और अब तो उनका एक टॉक शो भी बन चुका है। इसकी शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी और इस शो के पहले एपिसोड में मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी आई थीं।

Ad

इस हफ्ते भी हमें ये टॉक शो देखने को मिला था और इसमें पॉल हेमन आए थे। अब ब्लिस भी जल्द ही रिंग में अपनी वापसी करने वाली हैं और हो सकता है कि कंपनी उन्हें किसी बड़े रैसलमेनिया मैच में डालेगी।

क्या ब्लिस हमें पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनते हुए दिख सकती हैं?

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications