WWE की 5 टैग टीम जोड़ियाँ जिन्हें हम देखना पसंद करेंगे

miztitus-1496074395-800

हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर केविन ओवन्स और डॉल्फ ज़िगलर को हराया था। सभी दर्शकों ने ये मैच पसंद किया था। इन रिंग एक्शन से लेकर पोस्ट मैच एक दूसरे के सम्मान तक पूरा माहौल न्यू जापान प्रो रैसलिंग जैसा लगा और दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया। WWE ने कई बार सिंगल रैसलर्स को मिलाकर अस्थायी स्टोरीलाइन के लिए उनकी जोड़ियाँ बनाई है। कई बार ऐसे स्टार्स ने लम्बे समय तक अपने पास चैंपिनशिप रखा। इसका उदाहरण एटीट्यूड एरा के रॉक एंड शॉक से लेकर मौजूदा समय में रॉ के शेमस और सिजेरो तक है। वहीं दूसरे ओर स्मैकडाउन लाइव पर टाइलर ब्रीज़ और फैन्डैंगो ने मिलकर ब्रीजांगो टैग टीम बनाई है और उनका सामना उसोज़ से हो रहा है। लेकिन दुर्भाग्य से इस समय नाकामुरा और स्टाइल्स की स्थायी जोड़ी का कोई भविष्य नज़र नहीं आ रहा। अगले महीने होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच में दोनों जीतने के प्रबल दावेदार हैं और उसके अलावा दोनों का सिंगल करियर भी काफी अच्छा है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें टैग टीम में कोई मौका नहीं मिलेगा। ये रहे 5 टैग टीम जोड़ियाँ जिन्हें हम बनते देखना चाहते हैं:

Ad

#1 द मिज़ और टाइटस ओ'नील

दोनों की मौजूदा किरदार को देखकर हम कह सकते हैं कि उनकी बहुत अच्छी जोड़ी बनेगी। टेलीविज़न और मूवी अपीयरेंस के बाद मिज़ अपने आप को "अ लिस्ट" स्टार कहते हैं वहीं टाइटस ओ'नील सुपरस्टार को मिलाकर अपना "टाइटस ब्रैंड" बनाना चाहते हैं। दोनों के किरदार उपलब्धियों पर कम और उच्च महत्वकांशा पर ज्यादा निर्भर है। जिसके नतीजे टाइटस आसानी से हार जाएंगे और फिर मिज़ के साथ उनका फिउड शुरू किया जा सकता है। इसकी शुरुआत लॉकर रूम में दोनों के ग़ुस्से से शुरू हो सकता है।

#2 ब्रे वायट और बो डैलस

braybo-1496074759-800

अगर किसी को मालूम नहीं हो तो बता दूं ब्रे वायट और बो डैलस सगे भाई है और सुपरस्टार माइक रोटोंडा के बेटे हैं। इसलिए कुछ समय से कई दर्शक इन दोनों भाईयों को इक्कठा देखने की मांग कर रहे थे। ऊपर से ब्रे वायट एक बड़े स्टेबल के लीडर भी रह चुके हैं। इसके अलावा NXT के बाहर बो ने भी ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोरी। एक्सट्रीम रूल्स के बाद इन दोनों भाईयों को इक्कठा देखने में खुशी होगी। अगर यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए होने वाले फेटल 5 वे मैच में ब्रे वायट की जीत नहीं हुई तो वो वापस अपना नया स्टेबल बनाने की ओर मुड़ सकते हैं। इसके लिए सही कदम होगा अपने भाई से शुरू करना।

#3 सैमी जेन और टाय डिलिंगर

samitye-1496075084-800

सैमी जेन और टाई डिलिंगर दोनों बड़े ही लोकप्रिय और दर्शकों के चहिते सुपरस्टार हैं और इस समय दोनों स्मैकडाउन लाइव पर हैं। इसी वजह से उनकी एक टीम बनाई जा सकती है, लेकिन "परफेक्ट 10" और "अंडरडॉग फ्रॉम द अंडरवर्ल्ड" की जोड़ी बनाने के लिए ये काफी नहीं है। दोनों रैसलर्स को सही समय पर मुख्य रॉस्टर में लाया गया है और स्मैकडाउन लाइव उनके लिए सही जगह है। लेकिन सिंगल कार्ड्स देखें तो उसमें एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवन्स, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन और WWE चैंपियन जिंदर महल से भरा हुआ है। स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीज़न में जान आ रही है और फिर द न्यू डे कभी भी डेब्यू कर सकती है। ऐसे में उसोज़ के खिलाफ अस्थायी रूप से सैमी जेन और टाय डिलिंगर की जोड़ी मुकाबला कर सकती है।

#4 रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़

reignsambrose-1496075659-800

जी हाँ, हमने इसके पहले भी इन दोनों को साथ मे काम करते देखा है। पहली बार जब ये दोनों द शील्ड का हिस्सा थे और दूसरी बार जब दोनों भाई के रूप में काम करते हुए WWE चैंपिनशिप के पीछे थे। लेकिन हमने कभी इन दोनों को एक साथ टैग टीम चैंपिनशिप के लिए लड़ते नहीं देखा है। पिछले एक साल से दोनों रैसलर्स ख़िताब के पीछे दौड़ रहे हैं और ऐसे में उन्हें एक टीम में जोड़ना सही विकल्प न हों, लेकिन इसके कई फायदे हो सकते हैं। उनके टीम बनाने के बाद और भी कई सिंगल रैसलर्स आगे आकर टीम बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे वो टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत सकते हैं।

#5 समोआ जो और फिन बैलर

joebalor-1496076235-800

इस लिस्ट में बाकी विकल्पों के उल्ट समोआ जो और फिन बैलर बिल्कुल अजनबी नहीं हैं। NXT में रहते हुए दोनों के बीच दुश्मनी थी और इस रविवार को एक्सट्रीम रूल्स पर उनका सामना फैटल 5 वे मैच में होने जा रहा है। इसके अलावा बैलर एक और स्टोरीलाइन से जुड़े हैं जहां पर वो जापान के बुलेट क्लब की तरह यहां पर बैलर क्लब बना रहे हैं। उनके सभी मर्चनडाइज़ इसी नाम से हैं और उनके पूर्व टीम सदस्य कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ भी एक ही ब्रैंड में हैं। इसलिए अफवाहें हैं कि वो मिलकर एक स्टेबल बनाएंगे। लेकिन कैसा रहेगा अगर स्टेबल की शुरुआत फिन बैलर और समोआ जो से हो तो? इन दोनों के बाद इसमें गैलोज़ और एंडरसन इनसे जुड़कर एक नए स्टेबल की शुरुआत कर सकते हैं। शायद हम ऐसी स्टोरीलाइन सर्वाइवर सीरीज तक देख पाएं। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications