#3 सैमी जेन और टाय डिलिंगर
सैमी जेन और टाई डिलिंगर दोनों बड़े ही लोकप्रिय और दर्शकों के चहिते सुपरस्टार हैं और इस समय दोनों स्मैकडाउन लाइव पर हैं। इसी वजह से उनकी एक टीम बनाई जा सकती है, लेकिन "परफेक्ट 10" और "अंडरडॉग फ्रॉम द अंडरवर्ल्ड" की जोड़ी बनाने के लिए ये काफी नहीं है। दोनों रैसलर्स को सही समय पर मुख्य रॉस्टर में लाया गया है और स्मैकडाउन लाइव उनके लिए सही जगह है। लेकिन सिंगल कार्ड्स देखें तो उसमें एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवन्स, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन और WWE चैंपियन जिंदर महल से भरा हुआ है। स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीज़न में जान आ रही है और फिर द न्यू डे कभी भी डेब्यू कर सकती है। ऐसे में उसोज़ के खिलाफ अस्थायी रूप से सैमी जेन और टाय डिलिंगर की जोड़ी मुकाबला कर सकती है।
Edited by Staff Editor