#5 समोआ जो और फिन बैलर
इस लिस्ट में बाकी विकल्पों के उल्ट समोआ जो और फिन बैलर बिल्कुल अजनबी नहीं हैं। NXT में रहते हुए दोनों के बीच दुश्मनी थी और इस रविवार को एक्सट्रीम रूल्स पर उनका सामना फैटल 5 वे मैच में होने जा रहा है। इसके अलावा बैलर एक और स्टोरीलाइन से जुड़े हैं जहां पर वो जापान के बुलेट क्लब की तरह यहां पर बैलर क्लब बना रहे हैं। उनके सभी मर्चनडाइज़ इसी नाम से हैं और उनके पूर्व टीम सदस्य कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ भी एक ही ब्रैंड में हैं। इसलिए अफवाहें हैं कि वो मिलकर एक स्टेबल बनाएंगे। लेकिन कैसा रहेगा अगर स्टेबल की शुरुआत फिन बैलर और समोआ जो से हो तो? इन दोनों के बाद इसमें गैलोज़ और एंडरसन इनसे जुड़कर एक नए स्टेबल की शुरुआत कर सकते हैं। शायद हम ऐसी स्टोरीलाइन सर्वाइवर सीरीज तक देख पाएं। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी