बिग इ का नाम सजेस्ट करके हम किसी भी तरह से ये नहीं कह रहे हैं कि उनकी टैग टीम को समाप्त कर दीजिए क्योंकि 2014 से वो साथ में है और सभी उनके अंदाज को जानते हैं। न्यू डे असल में एक फैन फेवरेट है और उनकी सीरियल, बुक, मर्चेंडाइस कम्पनी को काफी फायदा पहुंचा रहे हैंं। हम ये चाह रहे हैं कि एक तरफ जहां ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्स्टन टैग टीम बेल्ट के लिए फाइट करें तो वहीं बिग इ नवंबर 2013 से मई 2014 तक के अपने बुरे इंटरकॉन्टिनेंटल सफर को दोबारा से अच्छा बना सकते हैं, बस इस बार गोल्ड शायद यू एस चैंपिनशियप का हो सकता है, और वो भी तब जबकि बैरन कॉर्बिन चैंपियन बने रहे। प्रो रैसलिंग टॉर्च के वेड कैलर ने ये पहले भी कहा है कि विंस खुद बिग इ को कम्पनी का चेहरा बनाना चाहते हैं, जबकि ट्रिपल एच के कहने पर रोमन को पुश मिला।