Ad
2011 की यू.एस. चैंपियनशिप और 2016 की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बीच में जैक अमूमन एक जॉबर की तरह इस्तेमाल किए गए, लेकिन अब बात और है। अब वो एक ज़्यादा इंटेंस रैसलर नज़र आते हैं। आपको याद होगा कि एक समय पर वो एजहेड्स की तरह आते थे, और फिर वो भी जो सोशल मीडिया पर फैंस पर हावी हो जाता था, और तब जब रैसलमेनिया पर इन्होंने आई.सी. चैंपियनशिप जीती थी। इस समय वो एक ऐसे रूप में नज़र आ रहे हैं जहाँ या तो वो मोजो को धोखा देंगे या शायद इसका उलट भी मुमकिन है, और इसकी वजह से एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor