Ad
इस समय के रैसलर्स कि बात की जाए तो सिजेरो सबसे ज़्यादा हार्ड वर्किंग है और सिर्फ यहीं नहीं, एक दौर था जब उनको विंस ने भी फैंस से कनेक्ट ना करने वाला बताया था, लेकिन उस समय और आज में काफी फर्क आ चुका है और इसलिए ये ज़रूरी है कि अब उन्हें वो मौके दिए जाए जिनके वो हकदार हैं। जब पिछली बार वो सिंगल्स कॉम्पिटिशन में थे तब उनसे ज़्यादा उनके मैनेजर पॉल हेमन ही बोलते थे और वो भी सिर्फ ब्रॉक लैसनर की तारीफ ही किया करते थे। अगर उन्हें अपने टैग पार्टनर सरीखे मौके मिले तो वो अपने टैग पार्टनर से ज़्यादा अच्छा परफॉर्म करेंगे, ये बात तय है।
Edited by Staff Editor