Ad
जैफ हार्डी का नाम ज़बान पर आते ही याद आते है वो पल जब चारो तरफ ज़बरदस्त हाई फ्लाइंग मूव्स हो रही हो, और फिर बात आती है तबकि जब हार्डी बॉयज़ दोबारा से WWE में आना चाहते थे तो खुद कम्पनी ये सोच रही थी कि इन्हें टैग टीम की तरह लाया जाए या सिंगल्स कम्पीटिटर। आखिरकार ये एक टैग टीम को तरह आए और लोगों को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया। इस बीच जैफ चोटिल हो गए और अगर वो वापसी करते हैं तो वो समय होगा मई 2018 का। उस समय ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें फिर आए एक टैग टीम स्टोरी में रखती है या सिर्फ सिंगल्स कॉम्पिटिशन या दोनों।
Edited by Staff Editor