Ad
चैड गेबल और जेसन जॉर्डन की जोड़ी ने एनेक्सटी के फैंस का दिल तो जीता लेकिन वो इसे मेन रॉस्टर पर नहीं दोहरा सके। अब कारण चाहे जो भी हो, लेकिन ये बात तो तय है कि जबसे जेसन को रॉ पर भेजा गया है, तबसे वो फैंस से कनेक्ट करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। वहीं चैड गेबल इस समय शेल्टन बेंजमीन के साथ एक अच्छी टैग टीम के रूप में नज़र आ रहे हैं, और वो जल्द ही उसोस को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करेंगे। यहां देखने वाली बात ये है कि चैड ने सिंगल्स कॉम्पिटिशन में भी अच्छा परफॉर्म किया है, और हम ये उम्मीद करते हैं कि 2018 में उन्हें आगे बढ़ने के और मौके मिलेंगे। लेखक: डैनी हार्ट,अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor