5 टैग टीम्स जिन्हें WWE द्वारा अलग नहीं किया जाना चाहिए था

हार्डी बॉयज और द आइकॉनिक्स
हार्डी बॉयज और द आइकॉनिक्स

3- पूर्व WWE टैग टीम डी वॉन और बबा रे डडली

Ad
Ad

डडली बॉयज को WWE इतिहास के सबसे सफलतम टैग टीम्स में से एक माना जाता है और कंपनी में रहते हुए डी वॉन और बबा रे डडली 18 बार के टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। हालांकि, साल 2002 में हुए WWE ड्राफ्ट में इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करके बबा रे को Raw जबकि डी-वॉन को SmackDown में भेज दिया गया।

अलग होने के बाद इन दोनों ही सुपरस्टार्स को ज्यादा सफलता नहीं मिली और 7 महीनें बाद WWE ने डडली बॉयज को एक कर दिया। आपको बता दें, Survivor Series 2007 में डी वॉन ने बबा रे को टेबल्स मैच में जीतने में मदद करके डडली बॉयज के वापसी का ऐलान किया था।

2- WWE का द आइकॉनिक्स को अलग करना

Ad

बिली के और पेटन रॉयस द आइकॉनिक्स के रूप में WWE के सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक थी और ये दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानती थी। यही नहीं, द आइकॉनिक्स WrestleMania 35 में नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी बनी थी। हालांकि, इसके बाद WWE ने बिना किसी बिल्ड-अप के द आइकॉनिक्स और रायट स्क्वॉड के बीच मैच कराने का फैसला किया जहां हारने वाले टीम को अलग होना पड़ता।

आपको बता दें, द आइकॉनिक्स यह मैच हार गई थी और इसके बाद उन्हें अलग होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हालांकि, इन दोनों को अलग करने के बाद WWE के लिए बिली के और पेटन रॉयस के लिए कोई अच्छा प्लान नहीं था। यही कारण है कि अलग होने के बाद इन दोनों ही सुपरस्टार्स को ज्यादा सफलता नहीं मिली और पिछले महीने WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications