#2 द रॉक और सॉक कनेक्शन
WWE के एटिट्यूड एरा की बड़ी कामयाबी हुई। उसके पीछा का एक कारण था द रॉक और सॉक कनेक्शन। इंडस्ट्री में शिर्ष स्थान हासिल करने की होड़ लगी हुई थी, जब क्रिएटिव टीम इस कमाल की टैग टीम के आईडिया के साथ आई। पीपल्स चैंपियन और मैनकाइंड को साथ मिला कर बानी इस जोड़ी ने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए। इस एहम निर्णय ने WWE को WCW के काफी आगे पहुंचा दिया। इसकी शुरुआत हुई जब मैनकाइंड ने ब्रह्मा बुल्ल के साथ जोड़ी बनाने के लिए हाथ आगे बढ़ाये। डोमिनेशन और कॉमेडी को मिलाकर बानी इस जोड़ी ने कई ख़िताब जीते। इसके साथ साथ दोनों ने साथ मिलकर दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया।
Edited by Staff Editor