#1 केन और डेनियल ब्रायन
एक मजेदार स्टोरीलाइन में केन और डेनियल ब्रायन की शानदार जोड़ी बनाई गयी थी और यह प्रयोग कामयाब भी रहा। बिग रेड मॉन्स्टर और गोट ने काफी सुर्खियां बटोरी। इसकी शुरुआत हुई जब एजे ली ने दोनों को डॉ शेल्बी की देख-रेख में एंगर मैनेजमेंट कोर्स के लिए भेजा। डॉ शेल्बी के क्लास्सेस असरदार रहे और दोनों ने मिलकर एक कमाल की जोड़ी बनाई और सभी की उम्मीदों से अच्छा प्रदर्शन किया। ग़ुस्से को प्यार से मिटाने का यह फार्मूला रंग लाया और दोनों रेसलर को इससे फायदा हुआ। भले ही दोनों के विचार अगल हो, लेकिन फिर भी वें टाइटल जीतने में कामयाब हुए। लेखक: आसिफ मितानी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor