WWE की 5 टैग टीमें जो बाधाओं के बावजूद सफल रही

#
5 रैंडी ऑर्टन और वायट फैमिली randy-orton-and-the-wyatt-family-won-the-smackdown-tag-team-titles-at-wwe-tlc-1481154643-800

वायट फैमिली WWE के ब्रांड विभाजन द्वारा अलग किए गए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉ में भेज दिया गया, जबकि ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर स्मैकडाउन में चले गए। जबकि एरिक रोवन इस एक्शन में लापता हो गए थे। यह गुट ऐसा था कि सबको आकर्षित कर ले, लेकिन अचानक देखा गया कि यह किसी दिशा की ओर नही जा रहा और न ही इसका कोई उद्देश्य हैं। लेकिन रैंडी ऑर्टन को शामिल किए जाने की संभावना ने सब कुछ बदल दिया। अब न केवल फैंस वापिस आ रहे हैं ब्लकि वो उन्हे अब पंसद करने लगे हैं। ऑर्टन के वायट फैमिली में आने से नई दिलचस्पी पैदा होगी और फैंस भी देखेंगे कि वास्तव में कोई कहानी हो रही है। हास्यास्पद बात यह है कि ऑर्टन फिट नही हैं। कुछ अपवादों की वजह से ऑर्टन अपने करियर में अकेले हो गए और वह वायट फैमिली के लिए लगभग कुछ भी नहीं हैं। ऑर्टन के आने से वायट और ज्यादा मजबूत हो गई है। इस एंगल से वायट को काफी फायदा होगा। फिट न होने के बाद भी ऑर्टन काम कर रहे हैं। और फैंस उन्हें प्यार करने लगे हैं। रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली को एक बार फिर सुसंगत कर दिया। ऑर्टन केवल काम ही नही, बल्कि ऐसा लगता है कि वह वास्तव में वह उन लोगों के अंतर्गत आने लगे है। बेशक, इस कहानी से निश्चित रूप से ब्रे का ऑर्टन के विश्वासघात को बढ़ावा मिलेगा। फैंस को पहले दिन से पता था कि वो आ रहा है। ब्रे को बर्बाद करने के अलावा ऑर्टन के पास वायट फैमिली से जुड़ने का कोई कारण नही था। और अब फैंस देख रहे है कि ऑर्टन जिस तरह दिमाग से खेलते हैं वैसे कोई नही खेलता हैं। हालांकि, अभी तक सही दिशा का पालन नहीं किया जा रहा हैं। सभी इस पर काम कर रहे हैं कि फैंस इसमें शामिल हो जाएं। हो सकता हैं कि WWE भी इसके साथ जाएं, बशर्ते यह देखना होगा कि यह कितनी दूर तक जा सकता हैं।