2- द फीन्ड Survivor Series 2020 में WWE लैजेंड द अंडरटेकर पर हमला करेंगे
![द फीन्ड](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/58b55-16057692163425-800.jpg 1920w)
WWE लैजेंड द अंडरटेकर Survivor Series 2020 में होने जा रहे फाइनल फेयरवेल के जरिए कंपनी से रिटायरमेंट लेने वाले हैं लेकिन संभावना है कि इस दौरान एक वर्तमान WWE सुपरस्टार उनपर हमला करके उन्हें एक आखिरी मैच के लिए चैलेंज कर सकता है।
आपको बता दें, Survivor Series 2015 में फिनोम ने WWE में अपने 25 साल पूरे करते हुए केन के साथ मिलकर वायट फैमिली को हराया था। उम्मीद है कि फीन्ड यह हार भूले नही होंगे और इस हार का बदला लेने के लिए वह इस साल Survivor Series में डैडमैन को अपना अगला शिकार बना सकते हैं।
1- WWE SmackDown आखिरकार Survivor Series जीतेगी
साल 2016 में WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के बीच ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई की शुरुआत होने के बावजूद भी SmackDown आज तक ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई हारती आई है। हैरानी की बात यह है कि पिछले साल Survivor Series का हिस्सा रही NXT की टीम ने इस पीपीवी में पहले ही साल यह लड़ाई जीत ली।
हालांकि, पिछले कुछ समय में SmackDown में काफी बदलाव आया है और कंपनी के दो टॉप सुपरस्टार्स यानि रोमन रेंस & साशा बैंक्स ब्लू ब्रांड के टॉप चैंपियंस हैं और ये दोनों चैंपियंस जरूर अपने-अपने मैच जीतकर अपने ब्रांड को बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा वर्तमान समय में SmackDown कई मामले में Raw से आगे है और इस कारण SmackDown इस साल पहली बार Survivor Series जीत सकती है।