5 WWE टाइटल्स जिनके चैंपियन WrestleMania 34 तक बदल सकते हैं

19-50-53-16659-1515413129-500

रॉयल रम्बल के नज़दीक आते ही हम कह सकते हैं कि WWE में रैसलमेनिया सीजन की शुरुआत हो चुकी है। खबरें मिल रही हैं कि इस साल के रैसलमेनिया पर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना ख़िताब रोमन रेन्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे तो वहीं WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स अपना ख़िताब शिंस्के नाकामुरा या फिर जॉन सीना के खिलाफ बचाने उतर सकते हैं।

Ad

अगर ये खबरें सच हुई तो रैसलमेनिया 34 तक दोनों ब्रांड्सके टॉप चैंपियन मेनिया तक अपना-अपना ख़िताब बचा लेंगे। लेकिन इसके अलावा दूसरे ख़िताब भी हैं जिसके चैंपियन बदल सकते हैं।

#5 क्रूज़रवेट चैंपियनशिप

सिंतबर 2016 से शुरू हुए क्रूज़रवेट चैंपियनशिप अबतक 9 बार चैंपियन बदले जा चुके हैं। अगस्त 2017 से लेकर अक्टूबर 2017 के दो महीनों के बीच इस ख़िताब के चैंपियन कुल पांच बार बदले गए। एंजो अमोरे इस समय मौजूदा क्रूज़रवेट चैंपियन हैं।

एंजो, नेविल के बाद दूसरे सबसे लम्बे समस्य तक ख़िताब बचाए रखने वाले चैंपियन हैं। आने वाले मंडे नाइट रॉ पर वो अपना ख़िताब सेड्रिक एलेग्जेंडर के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

अगर वहां एंजो अपना ख़िताब बचा लेते हैं तो रैसलमेनिया पर उनके ख़िताब को चुनौती देने के प्रबल दावेदार में हिडिओ इटामी सबसे आगे होंगे। दिसंबर महीने में 205 लाइव में डेब्यू करने वाले एटमी अबतक लगातार चार मैच जीत चुके हैं।

रॉयल रम्बल या फिर एलिमिनेशन चेम्बर के आस पास दोनों की भिड़ंत तय है जिसके बाद उनके बीच फिउड शुरू हो जाएगा। उस भिड़ंत में "केंटा" के जीत की सबसे ज्यादा संभावना है।

#4 रॉ टैग टीम चैंपियनशिप

DR8ds2qVwAEa_0Z.0

अगर खबरों की माने तो रैसलमेनिया 34 की तैयारी में द शील्ड टूट जाती और सैथ रॉलिंस का सामना हील टर्न किये डीन एम्ब्रोज़ से होता। लेकिन चोटिल हो चुके एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया तक वापसी नहीं कर पाएंगे, ऐसे में सैथ रॉलिंस के लिए रैसलमेनिया पर किसी दूसरे विरोधी की तैयारी की जा रही है।

रॉलिंस, रैसलमेनिया पर रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ चुके हैं और इसलिए आने वाले मेनिया इवेंट में उनके लिए कोई बड़ा विरोधी होना चाहिए। इसलिए लिए उन्हें अपने टैग टीम पार्टनर, जेसन जॉर्डन से अलग होना पड़ेगा।

इसलिए रैसलमेनिया के पहले ये टीम अपना टैग टीम चैंपियनशिप हार जाएगी। इसके बाद दोनों अपने-अपने सिंगल्स मैच की ओर आगे बढ़ेंगे।

#3 रॉ विमेंस चैंपियनशिप

19-51-58-dec4c-1515413445-500

अगर कुछ समय पहले ये आर्टिकल लिखा जाता तो उसमें हम एलेक्सा ब्लिस का जिक्र नहीं करते लेकिन असुका के आने से हम भविष्य में ख़िताबी चैंपियन में बदलाव देख सकते हैं। दोनों के बीच वन ऑन वन मैच की पूरी संभावना है।

इसलिए "एम्प्रेस ऑफ टोमोरो" की दो साल की स्ट्रीक को बचाए रखने के लिए "लिटल मिस ब्लिस" अपना ख़िताब हार सकती है। हो सकता है असुका, रॉयल रम्बल के पहले ही विमेंस चैंपियन बन जाएं जिसके कारण उन्हें महिलाओं के रॉयल रम्बल में हिस्सा न लेना पड़े।

#2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

1fbfb-1511900521-800

रैसलमेनिया 33 के बाद से अफवाहें है कि रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेन्स का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा जहां पर दांव पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप होगी। ये लगातार चौथा मौका होगा जब "द बिग डॉग" रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में उतरेंगे। वहीं पिछले चार साल में रैसलमेनिया पर बीस्ट से उनकी ये चौथी भिड़ंत होगी।

लेकिन ऐसा होने के पहले रोमन रेन्स को अपना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप छोड़ना होगा। नवंबर 2017 में रोमन रेन्स ने द मिज़ को हराकर IC चैंपियनशिप अपने नाम की थी और अबतक इसे जेसन जॉर्डन, इलायस और समोआ जो के खिलाफ बचा चुके हैं।

WWE नहीं चाहेगी की रैसलमेनिया में रोमन रेन्स, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में उतरें। इसलिए उसके पहले ही वो अपना ख़िताब छोड़ देंगे।

#1 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप

20-04-12-45b65-1515413560-500

मौजूदा समय मे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के चैंपियन बदलने की सबसे ज्यादा संभावना है। ये ख़िताब अभी किसी के पास नहीं है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में डॉल्फ ज़िगलर ने बैरन कॉर्बिन और बॉबी रुड के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ख़िताब जीता था।

लेकिन फिर उसके बाद हुए स्मैकडाउन लाइव पर उन्होंने ये ख़िताब रिंग में रखकर चले गए और फिर उसके बाद से शो में दिखाई नहीं दिए। नया चैंपियन चुनने के लिए एक टूर्नामेंट चल रहा है और इसलिए हमें जल्द ही एक चैंपियन मिल सकता है।

लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications