#2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
रैसलमेनिया 33 के बाद से अफवाहें है कि रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेन्स का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा जहां पर दांव पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप होगी। ये लगातार चौथा मौका होगा जब "द बिग डॉग" रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में उतरेंगे। वहीं पिछले चार साल में रैसलमेनिया पर बीस्ट से उनकी ये चौथी भिड़ंत होगी।
लेकिन ऐसा होने के पहले रोमन रेन्स को अपना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप छोड़ना होगा। नवंबर 2017 में रोमन रेन्स ने द मिज़ को हराकर IC चैंपियनशिप अपने नाम की थी और अबतक इसे जेसन जॉर्डन, इलायस और समोआ जो के खिलाफ बचा चुके हैं।
WWE नहीं चाहेगी की रैसलमेनिया में रोमन रेन्स, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में उतरें। इसलिए उसके पहले ही वो अपना ख़िताब छोड़ देंगे।
Edited by Staff Editor