चाहे आप एंजो अमोरे को पसंद करें या न करें लेकिन आपको एक बात माननी पड़ेगी की उनकी वजह से ही टीएलसी PPV में क्रूज़रवेट डिवीज़न का मैच महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है।
जिस तरह से एंजो अमोरे माइक पर बात कर रहे हैं सभी का ध्यान क्रूज़रवेट डिवीज़न की ओर मुड़ रहा है। खासकर के क्रूज़रवेट डिवीज़न को लेकर दर्शक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
ये डिवीज़न इतना बेहतरीन रहा है कि नो मर्सी PPV के बाद तीन बार इस डिवीजन से रॉ का अंत किया गया। जिसमें से एक मौके पर एंजो ने नेविल को हराया तो वहीं दूसरे मौके पर कलिस्टो ने एंजो को हराकर ख़िताब अपने नाम की।
क्या कलिस्टो TLC पर अपना ख़िताब बचा पाएंगे? का फिर एंजो दोबारा ख़िताब हासिल कर लेंगे? यहां पर हम इसी मैच के 5 संभावित नतीजों पर बात करेंगे।
#1 नेविल की वापसी
9 अक्टूबर के रॉ पर जब नॉन टाइटल मैच में नेविल को हारने के लिए कहा गया तो उन्होंने कंपनी छोड़ दी। अफवाहें हैं कि विंस मैकमैहन ने आखिरी समय पर ये बदलाव करवाएं ताकि आगे कलिस्टो, एंजो को हराकर ख़िताब जीत सके।
हालांकि WWE ने नेविल के जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं कि है लेकिन कनाडा में हुए लाइव इवेंट के बाद ये बात पक्की है कि नेविल अब WWE के साथ काम नहीं करेंगे। लाइव इवेंट पर एंजो ने कैलिस्टो से बात करते हुए कहा: “मैंने कैस का ध्यान रखा, फिर नेविल ने कंपनी छोड़ दी, तुम मेरे सामने कुछ नहीं हो।”
लेकिन क्या उन्होंने सही में नेविल को कंपनी छोड़ने पर मजबूर किया? या फिर नेविल TLC पर वापसी करेंगे? WWE की बातों का आप सटीक अंदाजा नहीं लगा सकते। लेकिन अगर TLC की रात नेविल की वापसी से एंजो ख़िताब गंवा बैठे तो दर्शक इसपर कितना खुश होंगे।