#5 हीडियो एटमी क्रूज़रवेट डिवीज़न से जुड़ेंगे
Ad
180 पौंड के हीडियो एटमी क्रूज़रवेट डिवीज़न के लिए सबसे सही विकल्प साबित हो सकते हैं। तो उनका इस्तेमाल इस डिवीज़न में क्यों नहीं किया जाता? इसके होने की संभावना तो कम है लेकिन उन्हें 205 Live के ज़रिए मुख्य रॉस्टर में एंट्री मिलनी चाहिए। ये जापानी स्टार अभी भी NXT लाइव का हिस्सा हैं और काफी समय से उनका टीवी पर इस्तेमाल नहीं किया गया। अगर उनकी जरूरत NXT में न हो तो उन्हें क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा बनाकर लाया जा सकता है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor