#4 मैच कॉल के लिए करें अंग्रेज़ी का प्रयोग
WWE में अलग अलग देशों से रैसलर्स हिस्सा लेते हैं। हालांकि ज़्यादातर रैसलर्स US से होते हैं लेकिन कुछ रैसलर्स जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अन्य जगहों से भी होते हैं।
ऐसे में ये सलाह दी जाती है कि सभी रैसलर्स केवल अंग्रेज़ी का ही प्रयोग करें क्योंकि अंग्रेज़ी एक आम भाषा है और सबको समझ में आती है। मैच के दौरान किसी रैसलर्स के लिए दूसरे रैसलर्स के देश की भाषा सीखना संभव नहीं है।
रैसलिंग जैसे खतरनाक खेल में बहुत ज़रूरी है कि आप अच्छे से वार्तालाप कर पाएं इसलिए एक आम भाषा में ही बात करना बेहतर है।
Edited by विजय शर्मा