WWE से जुड़े 5 हैरान कर देने वाले फैक्ट्स जिनके बारे में फैंस नहीं जानते 

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

2- WWE SmackDown शुरूआत में विमेंस रेसलिंग शो था

WWE SmackDown
WWE SmackDown

साल 1999 में WCW के थंडर प्रोग्राम को टक्कर देने के लिए WWE एक नया शो SmackDown लेकर आई। WWE ने शुरूआत में इस शो को विमेंस रेसलर्स तक ही सीमित रखने का फैसला किया था। उस वक्त कंपनी के पास चायना, सेबल, ट्रिश स्ट्रेटस, लिटा जैसे कई सुपरस्टार्स थे जो SmackDown शो को लोकप्रिय बना सकते थे। हालांकि, बाद में इस शो को विमेंस रेसलर्स तक ही सीमित रखने का फैसला बदल दिया गया।

1- द अंडरटेकर और स्टिंग WWE के बाहर मैच लड़ चुके हैं

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE में रेसलिंग के दो बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स द अंडरटेकर और स्टिंग का कभी भी मुकाबला देखने को नही मिला। हालांकि, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि रिंग में इन दोनों सुपरस्टार्स का कभी आमना-सामना नही हुआ है।

आपको बता दें, टेकर WCW में मार्क कॉलस के रूप में स्टिंग का सामना कर चुके हैं। यह काफी साधारण मैच था और इस मैच में स्टिंग उन्हें हराने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा इस मैच का टेलीविजन पर प्रसारण नही किया गया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now