2. ब्रेट हार्ट
ब्रेट 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट, 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल, 2 बार टैग टीम और 1 बार यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन रहे हैं। ये 2 बार किंग ऑफ द रिंग और 5 बार स्लैमी अवॉर्ड के विजेता हैं। 2010 में हार्ट अपनी हार्ट डायनेस्टी के साथ एक्टिव थे और उस समय शो मिज़ की टीम ने इन्हें चैलेंज किया। जब यूएस टाइटल के लिए मिज़ को चैलेंज करने का मौका मिला तो उन्होंने ब्रेट का नाम लिया। आखिर में हार्ट इस टाइटल को जीत गए और इन्होंने उसी महीने में टाइटल को छोड़ दिया। ये अब भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं, और 2006 में ये हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बने।
Edited by Staff Editor