4. कलिस्टो
कलिस्टो ने 2006 में रैसलिंग शुरू की और 2013 में वो NXT का हिस्सा बन गए। यहीं लूचा ड्रैगन्स में उनके साथी बने सिन कारा और 2015 में वो मेन रोस्टर का हिस्सा बन गए। 2016 में ये एक पुश की वजह से यूएस चैंपियन बन गए। इनके 2 टाइटल जीत हुई, जिसमें इनके प्रतिद्वंदी थे अल्बर्टो डेल रियो और रायबैक। रूसेव ने एक्सट्रीम रूल्स 2016 में उनसे ये टाइटल जीतकर उनकी 119 दिनों की टाइटल बादशाहत खत्म कर दी। क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा बनते ही इन्होंने एंजो अमोरे को पिछले साल हराया था।
Edited by Staff Editor