5. सिज़ेरो
सिज़ेरो ने WWE के साथ 2011 में साइन किया लेकिन इससे पहले वो रिंग ऑफ ऑनर, जापान प्रो रैसलिंग नोहा, PWG और चिकारा के साथ काम किया था। अप्रैल 2012 में जब ये मेन रॉस्टर आए तो इनका गिमिक ये था कि ये कई भाषाओं में बोलते थे। इन्होंने कुछ वक्त में सैंटिनो मरैला से यूएस टाइटल ले लिया और उसे अप्रैल 2013 तक अपने पास रखा। वो ना सिर्फ एक यूएस चैंपियन बल्कि 5 बार टैग टीम चैंपियन और आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल के पहले विजेता थे। लेखक: डैरेन पल्ट्रोविट्ज़; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor