प्रो रैसलिंग हमेशा रूकीस और युवा रैसलर्स को यह मौका देती हैं कि आप अनुभवी और लेजेंड्स रैसलर्स के साथ काम कर सकते हैं। अगर इसका एक उदाहरण दे तो जब न्यू डे ने मिक फोले, स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल के साथ रिंग शेयर किया था, तो यह वैसे ही था जैसे कि स्टेफ करी का माइकल जॉर्डन के साथ कोर्ट शेयर करना। कई ऐसे अनुभवी रैसलर्स लॉकर रूम में रहते हैं, जिनके अंदर कई रैसलर्स स्टार्स बने। आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे स्टार्स पर जो खुद को लीडर के तौर पर पेश हो सकते हैं : 1- अंडरटेकर WWE में इस समय अंडरटेकर से अच्छा रोल मॉडल कोई और सुपरस्टार्स की लिए कोई नहीं हो सकता। अगर आप किसी से भी पूछेंगे तो उनकी लिस्ट में डेडमैन का नाम सबसे ऊपर होगा, उनके खिलाफ लड़ने के लिए, सिवाए रैसलमेनिया में उन्हें हराने का फैसला छोड़कर। अंडरटेकर हमेशा से ही कंपनी के लिए वफादार रहे हैं। वो WCW के लिए काफी बड़ी हस्ती हो सकते थे मंडे नाइट वार के टाइम पर, लेकिन जबसे उन्होने WWE में कदम रखा हैं, वो तबसे ही यहां सेटल हो गए। उन्हें हमेशा से ही लॉकर रूम में लीडर के तौर पर देखा जाता हैं और साथ ही में वो रूकिस को सही तरह से बिसनेस करना सीखा सकते हैं। 2- ट्रिपल एच ट्रिपल एच जब खुद रैसल करते थे, तो उनके बारे में एक बात कही जाती थी कि वो कभी युवा टैलंट को आगे बड़ने नहीं देते थे। हालांकि उनका काम अब पूरी तरह से अलग हैं, अब वो NXT में रहते हुए युवा टैलंट को आगे बड़ने का मौका देते हैं और इसके साथ ही उन्हें फ्युचर सुपरस्टार्स बनने में भी मदद करते हैं। उन युवा टैलंट के लिए यह बात अच्छी हैं कि ट्रिपल एच WWE से भी पूरे तरह से जुड़े हुए हैं औरे अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो, हंटर की मदद से वो आगे बढ़ सकते हैं। 3- डॉल्फ जिगलर डॉल्फ जिगलर चाहे इस लिस्ट में शामिल दूसरे नामों की तुलना में बड़े नाम नहीं हैं, पर निश्चित ही वो WWE लॉकर रूम में उनकी काफी इज्ज़त हैं। यह बात उनके लिए हानिकारक हैं कि कोई भी NXT से रैसलर्स आता हैं, तो उनके विरुद्ध इन्हें ही उतारा जाता हैं। टाइलर ब्रीज जब मेन रोस्टर में आए थे, तो उनके सामने थे डॉल्फ जिगलर। 2015 में रोलिंग स्टोन के साथ बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जब उन्हें पता लगा कि उनको जिगलर के साथ काम करना हैं, तो उन्हें काफी राहत मिली। 4- केन केन जिन्हें WWE में बिग रेड मशीन के तौर पर देखा जाता हैं, जोकि एक मास्क के पीछे रहता हैं और इसके साथ ही में वो अंडरटेकर के भाई भी हैं। उन्हें एक मॉन्स्टर के रूप में भी देखा जाता हैं, जिन्हें कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इससे पहले वो एक डेन्टिस्ट थे, जिनका नाम था इसाक यंकेम और जब केविन नैश WCW में चले गए, उसके बाद केन के पास ऐसा बहुत कुछ था जिसे वो युवा रैसलर्स को दे सकते थे। 5- बिग शो हमेशा से इस बात की चर्चा रही हैं कि बिग शो स्पोर्ट्स हिसट्री में एक कमप्लीट रैसलर हैं की नहीं। द जाइंट बिग शो ने WCW में रहते हुए 10 अलग अलग चैंपियनशिप अपने नाम की और WWE में भी उन्होने लगभग हर बेल्ट पर अपना कब्जा जमाया हैं। इस ग्रैंड स्लैम चैम्पियन से स्टोरीलाइन के हिसाब से जो भी कहा गया हैं, इन्होने वो बखूभी किया हैं। फिर चाहे वो विलेन बनना हो या कंपनी का फेस बनना हो। इनके फैंस इन्हें इस नज़रिये से देखते हैं, जोकि हर काम बड़ी बखूबी से करता हो। यह चीज़ युवा लड़कों को सीखनी चाहिए इनसे। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- मयंक महता