प्रो रैसलिंग हमेशा रूकीस और युवा रैसलर्स को यह मौका देती हैं कि आप अनुभवी और लेजेंड्स रैसलर्स के साथ काम कर सकते हैं। अगर इसका एक उदाहरण दे तो जब न्यू डे ने मिक फोले, स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल के साथ रिंग शेयर किया था, तो यह वैसे ही था जैसे कि स्टेफ करी का माइकल जॉर्डन के साथ कोर्ट शेयर करना।
कई ऐसे अनुभवी रैसलर्स लॉकर रूम में रहते हैं, जिनके अंदर कई रैसलर्स स्टार्स बने। आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे स्टार्स पर जो खुद को लीडर के तौर पर पेश हो सकते हैं :
Published 13 Jun 2016, 17:32 IST